एफआइएच फाइनल्स में भारत का पहला मुकाबला रूस से

एफआइएच सीरीज फाइनल्स और ओलंपिक क्वालीफायर स्पर्धा के पहले मुकाबले में भारत का सामना रूस से होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 08:12 PM (IST)
एफआइएच फाइनल्स में भारत का पहला मुकाबला रूस से
एफआइएच फाइनल्स में भारत का पहला मुकाबला रूस से
नई दिल्ली, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआइएच) सीरीज फाइनल्स और ओलंपिक क्वालीफायर स्पर्धा के पहले मुकाबले में भारत का सामना रूस से होगा।

भुवनेश्वर में छह जून से 15 जून तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत छह जून को उद्घाटन मुकाबला खेलेगा। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारत जिस दिन विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर मौजूद रूस के साथ खेलेगा, उसी दिन दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका, पोलैंड और उज्बेकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा।

भारत पूल ए में पोलैंड, रूस और उज्बेकिसतान, पूल बी में दक्षिण अफ्रीका, जापान और मेक्सिको हैं। छह जून को रूस से सामना करने के बाद भारत सात जून को पोलैंड और 10 जून को उज्बेकिस्तान से खेलेगा। वहीं महिलाएं भी जापान के हिरोशिमा में 15 से 23 जून तक इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। भारतीय महिलाएं पूल ए में पोलैंड, फिजी और उरुग्वे के साथ मौजूद हैं, जबकि पूल बी में जापान, चिली, रूस और मेक्सिको हैं। भारत उरुग्वे के खिलाफ 15 जून को पहला मुकाबला खेलेगा।

chat bot
आपका साथी