भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ भावनाओं पर रखें काबू

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चुनी गई टीम को 'सर्वश्रेष्ठ' करार दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 06:52 PM (IST)
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ भावनाओं पर रखें काबू
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ भावनाओं पर रखें काबू

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चुनी गई टीम को 'सर्वश्रेष्ठ' करार देते हुए यहां अपने खिलाडि़यों से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भावनाओं पर काबू रखने की अपील की जिसके खिलाफ टीम को अपने अभियान की शुरुआत करनी है।

भारतीय टीम ग्लास्गो में पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी और मनप्रीत इस बार भी मेजबान देश को ही सबसे बड़ी चुनौती मानकर चल रहे हैं। वह हालांकि अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहते हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया पर भी जीत की उम्मीद है जिसने अभी तक 1998 के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में हर बार स्वर्ण पदक जीता है।

मनप्रीत ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ हमें भावनाओं को काबू रखना होगा। हम अभी सभी खिलाडि़यों को यह सलाह दे रहे हैं कि वे इस मैच में खुद पर भावनाएं हावी नहीं होने दें क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है।' हाल में अजलन शाह कप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी रही थी लेकिन मनप्रीत ने कहा कि वहां सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतरी थी। उन्होंने कहा, 'अॅास्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा प्रदर्शन शत प्रतिशत नहीं रहा है लेकिन हमने उन्हें बराबर चुनौती दी है। हमारी टीम उससे भिड़ने के लिए तैयार है। अजलन शाह कप में हमारी मजबूत टीम ने हिस्सा नहीं लिया था लेकिन खेलों में हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतार रहे हैं। वहां स्थिति अलग होगी।'

पूर्व कप्तान सरदार सिंह सहित कुछ वरिष्ठ खिलाडि़यों को टीम में नहीं रखा गया है लेकिन मनप्रीत का मानना है कि इससे खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारतीय कप्तान ने कहा, 'टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। टीम के पास कई सीनियर खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं। सबसे अहम बात यह है कि टीम अभी पूरी तरह से फिट और खेलने के लिए तैयार है। पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करना और फिर उसे गोल में बदलना दोनों महत्वपूर्ण हैं। पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में पिछले कुछ टूर्नामेंट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा लेकिन अब हमने इस विभाग में काफी सुधार किया है।'

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी