FIH Rankings : पुरुष हॉकी टीम पांचवें नंबर पर बरकरार, महिला टीम को एक स्थान का फायदा

रविवार को विश्व हॉकी की ताजा रैंकिंग जारी की गई। इस रैंकिंग में भारतीय महिला टीम ने एक पायदान के सुधार कर 9वां स्थान हासिल किया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 11:37 PM (IST)
FIH Rankings : पुरुष हॉकी टीम पांचवें नंबर पर बरकरार, महिला टीम को एक स्थान का फायदा
FIH Rankings : पुरुष हॉकी टीम पांचवें नंबर पर बरकरार, महिला टीम को एक स्थान का फायदा

लुसाने, पीटीआइ। FIH द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय हॉकी पुरुष टीम पांचवें नंबर पर बनी हुई है जबकि महिला टीम 9वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुई है। रविवार विश्व हॉकी की ताजा रैंकिंग जारी की गई। इस रैंकिंग में भारतीय महिला टीम ने एक पायदान के सुधार कर 9वां स्थान हासिल किया है।

यह रैंकिंग ओसियाना कप में टीमों के किए प्रदर्शन के आधार पर दी गई है। हाल ही में ओसियाना कप की समाप्ति हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने ओसियाना कप में जीत हासिल कर टॉप पर बादशाहत कायम रखी है। बेल्जियम की टीम दूसरे स्थान पर है और वह पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के दो अंक पीछे है।

वहीं यूरोपीय चैंपियनशिप का ब्रॉज मेडल जीतने जीतने वाली नीदरलैंड्स की टीम तीसरे नंबर पर है। अर्जेंटीना की टीम चौथे जबकि भारत पांचवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास 2350, बेल्जियम के पास 2348 जबकि नीदरलैंड्स की टीम 2155 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकार हैं। अर्जेंटीना के 1988 जबकि भारत के पास 1823 अंक हैं।

इस रैंकिंग में जर्मनी छठे, इंग्लैंड सातवें, स्पेन आठवें पायदान पर है। न्यूजीलैंड को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर लुढक गई है। कनाडा की टीम सबसे नीचे 10 स्थान पर है।

महिला रैंकिंग की बात करें तो नीदरलैंड्स की टीम पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर जबकि अर्जेन्टीना तीसरे स्थान पर है। भारतीय महिला टीम ने एक स्थान के सुधार के साथ 10वें से 9वें पायदान पर जगह बनाई है।

chat bot
आपका साथी