CWG 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से दी शिकस्त

स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए शनिवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 08:51 PM (IST)
CWG 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से दी शिकस्त
CWG 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से दी शिकस्त

गोल्ड कोस्ट, प्रेट्र। अंतिम चार मिनट में गोल करने के दो बड़े मौके गंवाना भारतीय महिला हॉकी टीम को भारी पड़ा और कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने उसे 1-0 से हरा दिया। इस हार के साथ स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए शनिवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी।

दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले क्वार्टर में ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मिनट के भीतर दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने दोनों कोशिशों पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम की आक्रामक पंक्ति भी ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस को नहीं भेद पा रही थी और ऐसे में दूसरा क्वार्टर भी बिना किसी गोल के खत्म हुआ। 

तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में लीलिमा मिंज की गलती से गेंद ऑस्ट्रेलिया के पास गई और ग्रेस स्टेवर्ट ने सीधा शॉट मारते हुए उसे भारतीय टीम के नेट तक पहुंचाकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

चौथे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी के बैक स्टिक के गेंद पर लगने के कारण भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रशर ने भारत को इसका फायदा नहीं उठाने दिया। अंतिम दो मिनट में कप्तान रानी के पास गोल करने का मौका था, लेकिन उनका शॉट नेट के किनारे से होकर निकल गया।

chat bot
आपका साथी