ऊना की डुमखर खड्ड में अचानक आए उफान में फंस गया युवक, होमगार्ड व ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

बंगाणा उपमंडल में बारिश के तेज क्रम से डुमखर खड्ड पूरे उफान के बीच युवक बहने से बाल बाल गच गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:59 PM (IST)
ऊना की डुमखर खड्ड में अचानक आए उफान में फंस गया युवक, होमगार्ड व ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
ऊना की डुमखर खड्ड में अचानक आए उफान में फंस गया युवक, होमगार्ड व ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

ऊना, जेएनएन। जिला में गर्मी के साथ बारिश बरसात जैसी आफत भी ले आई। बंगाणा उपमंडल में बारिश के तेज क्रम से डुमखर खड्ड पूरे उफान के बीच युवक बहने से बाल बाल गच गया। हाेमगार्ड कर्मियों ने मुस्तैदी से युवक की जान बच पाई। बेशक जिला में शनिवार दोपहर बाद झमाझम शुरू बारिश ने लोगों को गर्मी की आफत से राहत दिलाई है। करीब 44 डिग्री को छू चुका पारा अब लुढ़क कर 37 डिग्री तक आ पहुंचा है न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। विभिन्न स्थानों सहित स्थानों सहित बंगाणा में बारिश से जनजीवन भी खासा प्रभावित रहा है।

बंगाणा के मटियाणा निवासी 23 वर्षीय युवक धीरज कुमार पुत्र कुलदीप चंद पालमपुर में किसी निजी कंपनी में कार्य करता है। लॉकडाउन के चलते घर पर था। धीरज शनिवार को अपनी स्कूटरी बंगाणा बाजार में ठीक करवाने आया था। लेकिन वापस आते समय तेज बारिश शुरू हो गई। जब घर जाने के लिए खड्ड को पार कर रहा था।

इस बीच अचानक खड्ड में पानी का बहाव और तेज हो गया। जिससे धीरज खड्ड में ही फंस गया। धीरज ने कुछ देर तक अपने हाथ से खड्ड के बीच एक पेड़ की झाड़ी को पकड़े रखा। जिससे कुछ देर तक वहां फंसा रहा। इतने में बंगाणा पुलिस टीम के दो होमगार्ड जवान दिनेश कुमार व अमित कुमार ने बहती खड्ड में कूद कर धीरज को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद युवक सहित उसके स्वजनों ने राहत की सांस ली।

इसके अलावा जिलेभर में शनिवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का क्रम देर शाम तक जारी रहा। प्रचंड हो रही गर्मी से जिलावासियों ने बड़ी राहत महसूस की है। अंधड़ के साथ तेज

बारिश से ऊना का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान काफी लुढ़क कर 37 व न्यूनतम 18.6 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। मौसम समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि ऊना में शाम साढे चार बजे तक बारिश दो एमएम होनी दर्ज की गई है। एकाएक शुरू हुई तेज बारिश के कारण सड़क पर आवाजाही कर रहे राहगीर एवं वाहन चालक बचने के लिए इधर उधर दुबकते नजर आए। कृषि विशेषज्ञ बारिश को अच्छा बता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी