वेटरनरी फार्मासिस्ट कर्मचारी महासंघ ने मंत्री के समक्ष रखी मांगें

संवाद सहयोगी बंगाणा राज्य पशुपालन कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राणा ने बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 05:42 PM (IST)
वेटरनरी फार्मासिस्ट कर्मचारी महासंघ ने मंत्री के समक्ष रखी मांगें
वेटरनरी फार्मासिस्ट कर्मचारी महासंघ ने मंत्री के समक्ष रखी मांगें

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राज्य पशुपालन कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राणा ने बुधवार को पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से थानाकलां विश्राम गृह में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा। राणा ने कहा कि मंत्री वीरेंद्र कंवर के समक्ष हिमाचल प्रदेश पशुपालन फार्मासिस्ट महासंघ ने कुछ मांगे रखी है, ताकि पशुपालन की कल्याणकारी योजनाओं का किसानों को भरपूर लाभ मिल सके। कोविड-19 के चलते एनडीसीएपी के अंतर्गत एफएमडी एवं टैगिग करने बारे फील्ड में आ रही समस्याओं के निपटारे बारे, वेटरनरी फार्मासिस्ट का नाम पंजाब की तर्ज पर बदलने, यात्रा शुल्क लिए जाने पर चर्चा, चीफ फार्मासिस्ट के 2019 के आरएंडपी रूल बहाल करने, आइएनएपीएच कार्यक्रम को करने के लिए दिए गए खराब टैब द्वारा आ रही दिक्कतों का समाधान करने, 1999 में लगे वेटरनरी फार्मासिस्टों को अस्थाई से स्थाई करने आदि मांगें शामिल हैं। तिलक राणा ने कहा कि जल्द पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के साथ महासंघ की बैठक होगी, ताकि कुछ छोटी छोटी मांगों का मौके पर ही निपटारा किया जा सके।

chat bot
आपका साथी