ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर दुकानदार से 10 लाख रुपये की ठगी Una News

गोंदपुर जयचंद का एक दुकानदार ऑनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में दस लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 09:46 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 10:46 AM (IST)
ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर दुकानदार से 10 लाख रुपये की ठगी Una News
ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर दुकानदार से 10 लाख रुपये की ठगी Una News
ऊना, जेएनएन। पुलिस थाना हरोली के तहत गोंदपुर जयचंद का एक दुकानदार ऑनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में दस लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कमल देव शर्मा कॉस्मेटिक की दुकान करता है। उसने हरोली थाना में‍ शिकायत पत्र देकर कहा कि विक्रम तपोरिया नामक व्यक्ति  ने इसके साथ ऑनलाइन सामान भेजने की एवज में धोखाधड़ी कर 10 लाख 35 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। लेकिन कोई सामान नहीं दिया। जब तक उसे ठगी का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
chat bot
आपका साथी