सलोह में भरथरी मंदिर में लगया भंडारा

हरोली क्षेत्र के प्राचीन सिद्ध बाबा भरथरी मंदिर सलोह में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 07:10 PM (IST)
सलोह में भरथरी मंदिर में लगया भंडारा
सलोह में भरथरी मंदिर में लगया भंडारा

संवाद सहयोगी, हरोली : हरोली क्षेत्र के प्राचीन सिद्ध बाबा भरथरी मंदिर सलोह में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा के जयकारे के बीच झंडे की रस्म अदा की गई। जबकि बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए स्थानीय महिला मंडलों व लोगों ने शीश नवाया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

--------------------

चताड़ा गांव में शुरू हुई शिवपुराण कथा

संवाद सहयोगी, ऊना : चताड़ा स्थित प्राचीन बनौड़े महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा शुरू हुई। कथा वाचक कृष्ण कन्हैया जोशी ने भगवान शंकर से जुड़े विभिन्न प्रसंग श्रद्धालुओं को सुनाते हुए शिव महिमा का गुणगान किया। कहा भगवान शिव ने सृष्टि को बचाने के लिए समुद्र मंथन के दौरान निकला जहर अपने कंठ में धारण कर लिया था। भगवान शिव के इसी परोपकार के चलते सृष्टि के सभी जीव सुखी जीवन यापन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी