31 तक गृहकर जमा करवाने के आदेश

लॉक डाउन में सरकार का नया फरमान 31 मई तक जमा करवाए गृह कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:17 AM (IST)
31 तक गृहकर जमा करवाने के आदेश
31 तक गृहकर जमा करवाने के आदेश

संवाद सहयोगी, गगरेट : प्रदेश सरकार द्वारा बीते वित वर्ष का गृहकर 30 मई से पहले जमा करवाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में गगरेट नगर पंचायत ने भी गगरेट के लोगों को 31 मई तक गृहकर जमा करवाने के लिए कहा है। क‌र्फ्यू के चलते इसे दो माह के लिए स्थगित कर दिया गया था। गृहकर में 10 फीसद की विशेष छूट भी दी जाएगी।

गगरेट नगर पंचायत में सात वार्ड हैं, जिनमें लगभग 900 परिवार रहते हैं। साफ-सफाई व घर-घर से कूड़ा भी नगर पंचायत के सफाई कर्मी एकत्रित करते हैं। प्रति वर्ष नगर पंचायत को गृहकर से नौ लाख रुपये के लगभग आमदनी होती है, जिसमें क्षेत्रफल के आधार पर गृहकर निर्धारित किया जाता है। नगर पंचायत में 500 के करीब दुकानें हैं, जिनका किराया मकान मालिकों को आता है, लेकिन क‌र्फ्यू में दुकानें बंद रहने पर दुकान मालिकों को किराया नहीं मिल पाया है। ऐसे में नगर पंचायत का गृहकर लेने का आदेश लोगों के लिए मुश्किल से कम नहीं है। नगर पंचायत में अंतर्गत उद्योगों में भी काम बंद होने से संकट की स्थिति बनी हुई है।

-------------------

सरकार से अपील है कि कम से कम तीन माह इस अवधि को आगे किया जाए। कम से कम दो माह का गृहकर भी माफ किया जाए।

-अरविद चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष व्यापार मंडल गगरेट।

------------

सरकार से निर्देश है कि गृहकर जमा कराने की 31 मई को अंतिम तिथि माना जाए। ये पहले 31 मार्च थी जिसमें दो माह बढ़ाए गए थे, ताकि क‌र्फ्यू में किसी को दिक्कत न हो।

-आशा राणा, सचिव नगर पंचायत गगरेट

chat bot
आपका साथी