पीजीआइ जाने की जरूरत नहीं, ऊना में मिलेगी टेलीमेडिसन की सुविधा

पीजीआइ चंडीगढ़ में विभिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों को अब जिला प्रशासन बड़ी राहत देने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:11 AM (IST)
पीजीआइ जाने की जरूरत नहीं, ऊना में मिलेगी टेलीमेडिसन की सुविधा
पीजीआइ जाने की जरूरत नहीं, ऊना में मिलेगी टेलीमेडिसन की सुविधा

संवाद सहयोगी, ऊना : पीजीआइ चंडीगढ़ में विभिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों को अब जिला प्रशासन बड़ी राहत देने जा रहा है। सोमवार से विश्रामगृह ऊना में पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की टेलीमेडिसन ओपीडी के चिकित्सक उन मरीजों के लिए सूत्रधार बनेंगे जिनका इलाज पीजीआइ चंडीगढ़ में चल रहा है। इस सुविधा को इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योंकि वर्तमान में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते बसों सहित लोगों का आवागमन बाहरी राज्यों में नहीं हो रहा है। ऐसे में जिन मरीजों की दवा पीजीआइ चंडीगढ़ से चल रही थी, उन मरीजों को दवा समाप्त होने के चलते समस्या सामने आ रही थी। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सोमवार से टेलीमेडिसन ओपीडी का प्रावधान किया है। इसके लिए पीजीआइ चंडीगढ़ से डॉ. अनमोल व डॉ. अरुण ऊना पहुंच गए हैं। सोमवार से वे लोगों की जांच कर मरीज से संबंधित चिकित्सकों से संपर्क करेंगे। आइपीएच विश्रामगृह ऊना में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिन मरीजों का पीजीआइ चंडीगढ़ का कार्ड बना है, वह कार्ड के साथ सोमवार से आइपीएच विश्रामगृह में किसी भी कार्यदिवस के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आ सकते हैं। सुविधा मरीजों को सोमवार से मिलना शुरू हो जाएगी, जिसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। मरीजों के ईसीजी, बीपी आदि के टेस्ट भी किए जाएंगे और उनका रिजल्ट सीधे चंडीगढ़ में बैठे पीजीआइ डॉक्टरों के पास उपलब्ध होगा जिसके बाद वह मरीज को दवाएं लिख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी