ऑपरेशन करने से पांच इंच छोटी पड़ गई टांग

एक निजी अस्पताल पर महिला के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:21 PM (IST)
ऑपरेशन करने से पांच इंच छोटी पड़ गई टांग
ऑपरेशन करने से पांच इंच छोटी पड़ गई टांग

जागरण संवाददाता, ऊना : एक निजी अस्पताल पर महिला के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन बार ऑपरेशन करने के बाद महिला की टांग पांच इंच छोटी पड़ गई है। वहीं एक किडनी भी खराब हो गई है। परिजनों ने डीसी, एसपी व सीएमओ ऊना से शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले एक बुजुर्ग महिला के पैर में फ्रेक्चर होने पर उसे नंगल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। पहला ऑपरेशन फरवरी, दूसरा अप्रैल और तीसरा जून में किया गया। बाद में पता चला महिला मरीज की टांग पांच इंच छोटी हो गई। एक किडनी भी खराब हो गई।

मरीज सत्या देवी (70) के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया सत्या देवी की दाहिनी टांग गिरने से टूट गई थी। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने पहले ऑपरेशन कर प्लेट डाली, जो खुल गई। इसके बाद दोबारा ऑपरेशन करके प्लेट निकालकर स्प्रिंग डाली गई। जिससे पैर में पस पड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने तीसरी बार महिला का ऑपरेशन किया। सारी प्रक्रिया के कारण सत्या देवी की एक टांग पांच इंच छोटी हो गई। अब किडनी भी खराब हो गई है। पीड़ित परिवार ने डीसी, एसपी व सीएमओ ऊना को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही का ठीकरा डॉक्टरों पर थोपा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लापरवाही करने वाले डॉक्टर को निकाल दिया गया है।

chat bot
आपका साथी