विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, मांगा कंगना के लिए न्याय

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र में हुई अभद्रता को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की गई है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:19 PM (IST)
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, मांगा कंगना के लिए न्याय
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, मांगा कंगना के लिए न्याय

 ऊना,जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र में हुई अभद्रता को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की गई है। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने सब्जी मंडी के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ,भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया के नेतृत्व में जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन

भेजा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हिमाचल की बेटी कंगना रणावत जो की एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और देश की पहचान हैं, ऐसे में एक कलाकार के विरुद्ध केवल सत्ता के नशे में चूर होकर की गई कार्रवाई निंदनीय है। कंगना रणावत को न्याय मिलना चाहिए । सब्जी मंडी बोर्ड के चेयरमैन बलवीर बग्गा व राजकुमार पठानिया ने कहा कि अपनी बात एक महिला ने रखी है और उस पर जांच करने के स्थान पर सरकार उसी महिला की आवाज को दबाने के लिए घटिया हथियार का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना उच्च आदर्शों वाला राजनीतिक दल है, लेकिन आज शिवसेना ने अपने आदर्श बाल साहब ठाकरे की विचारधारा को भी शर्मसार करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अवैध बताकर कंगना रणावत के कार्यालय को गिराया गया है यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि मुंबई में बहुत अवैध निर्माण है और यदि सब पर कार्रवाई होती है तब तो बात अलग है, लेकिन पिक एंड यूज कर की गई कार्रवाई साफ करती है कि इसमें बदले की भावना है।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा,  नवीन पुरी ,सुरजीत सैनी ,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर, खामोश जेतिक रुपिंदर सिंह, विक्की सैणी, विकास ,जसविंदर मोनू, हेमंत सहोड़ , अनीश ठाकुर, हर्षदीप सिंह ,रजत चब्बा सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी