इंडस के विद्यार्थियों ने खूब खेली होली

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में होली पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 05:57 PM (IST)
इंडस के विद्यार्थियों ने खूब खेली होली
इंडस के विद्यार्थियों ने खूब खेली होली

संवाद सहयोगी, बाथू : इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में होली पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेहंदी, पोस्टर मेकिग, फेस पेंटिग, रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। मौके पर डीन छात्र कल्याण लेखराज सैनी ने बताया त्योहारों के महत्व को जीवित रखने एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। उपकुलपति डॉक्टर मेनन ने सभी को होली की बधाई दी। कुलपति डॉ. सिवाच ने प्रतियोगियों को सराहा एवं होली की बधाई दी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति डॉ. सिवाच ने सम्मानित किया। इस अवसर में रजिस्ट्रार डॉक्टर अम्पु एवं अध्यापक उपस्थित रहे। इस मौके पर रंगोली में शिवानी, कुसुम, ममता प्रथम, अलका, निशा पूजा द्वितीय, पोस्टर मेकिग में दीक्षा प्रथम, स्वेतिक द्वितीय, मेहंदी में निधि प्रथम, सपना द्वितीय, फेस पेंटिग में आंचल प्रथम रही।

---------------------

संवाद सूत्र, बहडाला : पीएसएम पब्लिक स्कूल देहलां में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर दिया। विद्यालय के संचालक हर्षव‌र्द्धन सिंह ने कहा होली पर्व सभी प्रकार के गिले-शिकवे भुलाकर आपस में प्रेम से रहने की शिक्षा देता है। बच्चों को होली के महत्व व इसकी शुरुआत कैसे हुई, विषय पर जानकारी दी। कहा हमारे समाज में व्यस्तता के कारण खत्म होते त्योहारों को फिर से सजीव रूप में लाने के लिए स्कूल की यह एक छोटी सी पहल है।

chat bot
आपका साथी