हिम गौरव आइटीआइ जिलेभर में प्रथम

हिम गौरव आइटीआइ जिला ऊना में प्रथम तो प्रदेश में पहले पांच संस्थानों में शामिल फोटो संवाद सहयोगी, संतोषगढ़: भारत सरकार द्वारा पूरे देश में निजी आइटीआइ के निरीक्षण पर संतोषगढ़ स्थित हिम गौरव आइटीआइ ऊना जिला में पहला स्थान मिला है। वहीं प्रदेश की पहली पांच अच्छी ग्रे¨डग वाली निजी आइटीआइ में भी हिम गौरव का नाम शुमार हुआ है। जिसके चलते भारत सरकार ने नोएडा (दिल्ली) में पूरे देश में अव्वल रही आइटीआइ के प्रतिनिधियों की शुक्रवार को एक वर्कशॉप गठित कर उन्हें बधाई दी। टीम ने सभी प्रतिनिधियों को स्किल इंडिया पर ओर ज्यादा बेहतर कार्य करने के टिप्स दिए। आइटीआइ के प्रबंधक रणवीर ¨सह, प्रदेश के अपने चारों साथियों के साथ प्रदेश सरकार के संयोजक ईं लखनपाल के नेतृत्व में इस वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिला। जिसके चलते शुक्रवार को हिम गौरव आइटीआइ की प्रांगण में खुशी का माहौल रहा। जबकि प्रबंधन सहित प्रशिक्षुओं द्वारा एक दूसरे को बधाई भी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 03:59 PM (IST)
हिम गौरव आइटीआइ जिलेभर में प्रथम
हिम गौरव आइटीआइ जिलेभर में प्रथम

संवाद सहयोगी, संतोषगढ़ : भारत सरकार द्वारा पूरे देश में निजी आइटीआइ के निरीक्षण पर संतोषगढ़ स्थित हिम गौरव आइटीआइ को जिलेभर में पहला स्थान मिला है। वहीं, प्रदेश की पहली पांच अच्छी ग्रे¨डग वाली निजी आइटीआइ में भी हिम गौरव का नाम शुमार हुआ है। इसके चलते भारत सरकार ने नोएडा में पूरे देश में अव्वल रही आइटीआइ के प्रतिनिधियों की शुक्रवार को एक वर्कशॉप गठित कर उन्हें बधाई दी। टीम ने सभी प्रतिनिधियों को स्किल इंडिया पर ज्यादा बेहतर कार्य करने के टिप्स दिए। संतोषगढ़ आइटीआइ के प्रबंधक रणवीर ¨सह को प्रदेश सरकार के संयोजक ई. लखनपाल के नेतृत्व में इस वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिला। प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रबंधन सहित प्रशिक्षुओं द्वारा एक दूसरे को बधाई भी दी गई।

chat bot
आपका साथी