मैहतपुर-बसदेहड़ा को जल्द मिलेगा बीएमओ कार्यालय

मैहतपुर-बसदेहड़ा में बीएमओ कार्यालय के लिए कवायद तेज हो गई है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 06:10 PM (IST)
मैहतपुर-बसदेहड़ा को जल्द मिलेगा बीएमओ कार्यालय
मैहतपुर-बसदेहड़ा को जल्द मिलेगा बीएमओ कार्यालय

सुरेश बसन, ऊना

प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने मैहतपुर-बसदेहड़ा में ब्लॉक मेडिकल आफिस (बीएमओ) कार्यालय देने की कवायद तेज कर दी है। करीब 14 वर्ष बाद अब बीएमओ कार्यालय खुलने का रास्ता होने वाला है। 2006 में तत्कालीन सरकार ने इसे खंड चिकित्सा कार्यालय बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कई कारणों से इसका कार्य लटकता रहा। फिलहाल प्रदेश सरकार के आह्वान के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कवायद तेज कर दी है। चिरलंबित कार्य की फाइल को स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले जिला ऊना स्वास्थ्य विभाग से नए प्रावधानों के साथ मंगवाया था। अब उक्त फाइल विभाग की ओर से पैरवी के बाद प्रिंसिपल सचिव स्वास्थ्य के पास पहुंचा दिया है। ऐसे में कुछ दिनों में बसदेहड़ा में बीएमओ कार्यालय के मिलने का मार्ग प्रशस्त माना जा रहा है। वैसे हाल ही में मैहतपुर-बसदेहड़ा पीएचसी को सीएचसी बनाया गया है, जिससे लोग पहले ही गदगद हैं। हरोली के तहत हैं ऊना खंड के स्वास्थ्य केंद्र

2006 से बीएमओ कार्यालय के लिए तरस रहा ऊना खंड फिलहाल हरोली खंड चिकित्सा कार्यालय के अधीन है। इससे हरोली खंड पर जरूरत से ज्यादा कार्य बोझ है, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को हर पंचायत स्तर तक पहुंचाने में अधिकारियों की एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। ऊना स्वास्थ्य खंड के अधीन 33 पंचायतें हैं, जबकि मैहतपुर की ईएसआइ, संतोषगढ़ व मैहतपुर-बसदेहड़ा सीएचसीए, चार पीएचसी और 32 स्वास्थ्य उप केंद्र हैं जो हरोली खंड के अधीन हैं। सुविधाओं के लिए तैनात चिकित्सकों व स्टाफ को अकसर खंड हरोली का रुख करना पड़ता है।

यह भी रहा अड़ंगा

ब्लॉक मेडिकल कार्यालय न खुलने के पीछे कई प्रकार की परेशानियां विभागीय व स्टाफ के मद्देनजर सामने आ रही हैं। कार्यालय न बनने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप भी एक कारण रहा है। वहीं स्वां नदी के इस ओर खंड ऊना के तहत आने वाले घंडावल से संतोषगढ़ तक के क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्रों, पीएचसी तथा सीएचसी के लिए यह लाभदायक सिद्ध होगा। वहीं लोगों को भी स्थानीय स्तर पर इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा।

मैहतपुर-बसदेहड़ा में बीएमओ कार्यालय लंबे समय से प्रस्तावित है। अब इसकी फाइल को नए सिरे से उच्चाधिकारियों ने मंगवाया था। सारी औपचारिकताएं पूरा कर फाइल भेजी गई है। उस पर उच्चाधिकारियों ने संतुष्टि जाहिर कर प्रिंसिपल सचिव के समक्ष फाइल को कई दिन पहले पहुंचा दिया है। आशा है कि जल्द बीएमओ कार्यालय मैहतपुर-बसदेहड़ा को मिलेगा।

-डॉ. रमन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना।

chat bot
आपका साथी