दियोली सहकारी सभा के खाताधारकों ने गगरेट-दौलतपुर सड़क पर चक्‍का जाम कर किया प्रदर्शन

दियोली सहकारी सभा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों खाताधारकों ने सरकार को 15 दिन का समय दिया था और चक्का जाम की चेतावनी दी थी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 02:05 PM (IST)
दियोली सहकारी सभा के खाताधारकों ने गगरेट-दौलतपुर सड़क पर चक्‍का जाम कर किया प्रदर्शन
दियोली सहकारी सभा के खाताधारकों ने गगरेट-दौलतपुर सड़क पर चक्‍का जाम कर किया प्रदर्शन

गगरेट, जेएनएन। दियोली सहकारी सभा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों खाताधारकों ने सरकार को 15 दिन का समय दिया था और चक्का जाम की चेतावनी दी थी। लेकिन न तो सरकार ने और न ही प्रशासन ने इस चेतावनी पर कोई खास ध्यान दिया। सरकार और प्रशसन द्वारा अपनी मांगों पर ध्यान न देने पर रविवार को खाताधारकों ने गगरेट-दौलतपुर सड़क मार्ग जाम कर दी, जिसे गगरेट पुलिस की ओर से आश्‍वासन के बाद खोल दिया गया। इस दौरान करीब आधा घंटा मार्ग पर आवाजाही ठप रही। इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दियोली सहकारी सभा के खाताधारक अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। काफी अरसे से यह विवाद चला हुआ है। खाताधारक सरकार से विजिलेंस जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

सहकारी सभा दियोली में वर्ष 2019 से खाताधारकों की जमा अमानत नहीं लौटाई जा रही, मांगने पर सभा एक ही जवाब दे रही है कि उनके पास पैसे नहीं हैं। जब इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो विभाग द्वारा इसका ऑडिट करवाया गया, जिसमें 11 करोड़ 70 लाख की रकम गबन बताई गई और सभा सचिव को इस मामले में आरोपित बनाया गया। इसके बाद जांच वहीं रुक गई। सभा सदस्यों की ओर से बार बार इसकी विजिलेंस जांच की मांग की गई। लेकिन न तो पुलिस जांच हुई और न ही विजिलेंस जांच हुई। इसी के विरोध में सभा सदस्यों ने आज मार्ग जाम कर दिया।

मामले की जांच जल्‍द पूरी की जाएगी

पुलिस में मौके पर पहुंच कर सभा सदस्यों को समझाया और उन्हें 15 दिन का समय दिया है। जल्द ही इस मामले में जांच पूरी की जाएगी। -हरनाम सिंह, प्रभारी, पुलिस थाना गगरेट।

chat bot
आपका साथी