डैम में डूबे युवक का शव निकाला

ऊना जिला के उपमडंल बंगाणा क्षेत्र के मंदली डैम के पास कल कुछ युवक ऊना से मंदली घाट घूमने आए थे। इनमें से एक 20 वर्षीय युवक आनंद पुत्र बिजू राम निवासी ऊना गहरे पानी में डूब गया।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Publish:Mon, 11 Jul 2016 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jul 2016 02:52 PM (IST)
डैम में डूबे युवक का शव निकाला

बंगाणा : ऊना जिला के उपमडंल बंगाणा क्षेत्र के मंदली डैम के पास कल कुछ युवक ऊना से मंदली घाट घूमने आए थे। इनमें से एक 20 वर्षीय युवक आनंद पुत्र बिजू राम निवासी ऊना गहरे पानी में डूब गया। हादसा देर शाम लगभग साढ़े सात के बजे हुआ था। हालांकि सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंच गए थे लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस ने अपनी कार्रवाई आज सुबह शुरू की। घटना स्थल में पहुंचे बीबीएम के गोताखोरों ने काफी मश्कत के बाद आंनद का शव बाहर निकाला। इस मौके पर पहुंचे बंगाणा पुलिस के थाना प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा, बंगाणा के एसडीएम दिले राम धीमान, नायब तहसीलदार हरी चंद सहित स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि के साथ अन्य भी मौजूद रहे। एसडीएम दिले राम धीमान ने बताया कि पीडि़त परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20,000 रुपये प्रशासन की ओर से दिए गए है। बंगाणा थाना के प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा का कहना है कि आनंद का शव पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी