नकली पिस्तौल के दम पर लूटे 75 हजार

थाना गगरेट के तहत एक पेट्रोल पंप मालिक से 75 हजार रुपये की लूट हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 07:37 PM (IST)
नकली पिस्तौल के दम पर लूटे 75 हजार
नकली पिस्तौल के दम पर लूटे 75 हजार

जागरण टीम, गगरेट/दौलतपुर चौक (ऊना) : थाना गगरेट के तहत एक पेट्रोल पंप मालिक से 75 हजार रुपये की लूट हुई है। आरोपित युवक ने नकली पिस्तौल के दम पर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान अजय कुमार निवासी गांव घुराला, तहसील डाडासीबा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पेट्रोल पंप मालिक रिखी राम जसवाल ने गगरेट थाना में केस दर्ज करवाया है।

गांव चलेट में रिखी राम का विश्वकर्मा नाम से फि¨लग स्टेशन है। बुधवार शाम करीब छह बजे पंप पर सेल्समैन ने रिखी राम को बैग में कैश सौंपा। इसके बाद अचानक उनके कमरे में एक नकाबपोश युवक घुस आया और उनकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर कैश की मांग की। रिखी राम का कहना है कि पिस्तौल देखकर वह डर गया और कैश से भरा बैग युवक को सौंप दिया। कैश लेकर युवक भाग गया। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस थाना में दी। गगरेट पुलिस ने दौलतपुर चौकी की तरफ से गश्त पर निकले प्रभारी राजिंद्र पठानिया को दूरभाष पर इसकी सूचना दी गई। टीम ने उक्त स्थान की तरफ छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि एक युवक पिरथीपुर के जंगल में छिपा हुआ है। रा¨जद्र पठानिया व उनकी टीम हेड कांस्टेबल पुष्पिंदर कुमार, भागा राम, नवीन कुमार व होशियार ¨सह ने जंगल में जाकर युवक को दबोच लिया। उसके पास से 75,600 रुपये व पिस्तौल भी बरामद कर ली। पिस्तौल की जांच की तो वह निकली निकली।

-------------------

पहले भी चुराई थी नकदी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित अजय कुमार पहले इसी पेट्रोल पंप पर काम करना था । कुछ माह पूर्व उसने 92 हजार रुपये की नकदी चुराई थी, इस संबंध में पहले ही उस पर केस चल रहा है।

----------------------

आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।

मनोज जम्वाल, डीएसपी, अम्ब।

chat bot
आपका साथी