प्रधान की शिकायत पर तीन लोगों पर केस दर्ज

हरोली पुलिस थाना के तहत ललड़ी की प्रधान ने अन्य राज्य के व्यक्ति व दो स्थानीय लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:23 AM (IST)
प्रधान की शिकायत पर तीन लोगों पर केस दर्ज
प्रधान की शिकायत पर तीन लोगों पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, ऊना : हरोली पुलिस थाना के तहत ललड़ी की प्रधान ने अन्य राज्य के व्यक्ति व दो स्थानीय लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत में प्रधान ने आरोप लगाया की ललड़ी गांव के पास रहने वाले अन्य राज्य के मजदूर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। क‌र्फ्यू में कुछ जरूरतमंदों को राशन न देने के आरोप लगाकर झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। जबकि सभी को पंचायत एवं प्रशासन के सहयोग से राशन वितरित किया जा चुका है।

शिकायत के बाद हरोली थाना के तहत पुलिस ने बिहार निवासी रमेश प्रसाद तथा सुरेश कुमार निवासी ललड़ी तहसील हरोली और गणेश निवासी चड़तगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ललड़ी की प्रधान संयोगिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले रमेश प्रसाद ललड़ी में ही रह रहा है। इसके पास जाकर ललड़ी निवासी सुरेश व चड़तगढ़ निवासी गणेश ने वीडियो बनाया। जिसमें प्रशासन और पंचायत के खिलाफ राशन न देने के झूठे आरोप लगाए गए हैं। यह तीनों वीडियो बनाकर जरूरतमंदों को न केवल भड़का रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाहें भी फैलाने का काम कर रहे हैं। इस मामले में डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि आरोपितों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी