अनुसूचित जाति को वोट बैंक समझती है भाजपा

ब्लॉक कांग्रेस एससी सैल चितपूर्णी ने लोकसभा चुनावों के मध्यनजर भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे दलित सम्मेलनों को चुनावी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात जगजाहिर है कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में दलितों को कैसी-कैसी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा लेकिन उस समय सांसद अनुराग ठाकुर ने दलित हित में एक शब्द तक नहीं कहा और दलिता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:33 AM (IST)
अनुसूचित जाति को वोट बैंक समझती है भाजपा
अनुसूचित जाति को वोट बैंक समझती है भाजपा

संवाद सहयोगी, अम्ब: ब्लॉक कांग्रेस एससी सैल चितपूर्णी ने लोकसभा चुनावों के चलते भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे अनुसूचित जाति सम्मेलन को चुनावी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात जगजाहिर है कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में अनुसूचित जाति के लोगों को कैसी-कैसी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, लेकिन उस समय सांसद अनुराग ठाकुर ने एक शब्द तक नहीं कहा और अनुसूचित जाति को वोट बैंक समझने वाली भाजपा अब सम्मेलन कर यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि उनसे ज्यादा अनुसूचित जाति का कोई हितैषी नहीं है। पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस सचिव राकेश कतनौरिया, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष शिंदर पाल, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल के उपाध्यक्ष रामजी दास जस्सल, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जागीर सिंह संधू, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव डॉ. बलराज सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति सैल के उपाध्यक्ष संजू टकारला, पूर्व प्रधान जुबेहड़ पवन कुमार, राज कुमार, तरसेम संधू, छज्जू राम, गुरदयाल सूरी, दर्शन सिंह व संजीव संधू ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को सम्मेलनों में अनुसूचित जाति समाज को बताना चाहिए कि रोहित बेमुला के गायब होने के मामले में उन्होंने अपना मुंह खोलना क्यों उचित नहीं समझा था।

chat bot
आपका साथी