बीजापुर में सांड़ों का आतंक

संवाद सूत्र, बड़ूही : अम्ब उपमंडल के गांव बीजापुर में सांड़ों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इन लावारिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 07:23 PM (IST)
बीजापुर में सांड़ों का आतंक
बीजापुर में सांड़ों का आतंक

संवाद सूत्र, बड़ूही : अम्ब उपमंडल के गांव बीजापुर में सांड़ों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इन लावारिस सांड़ों के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव में 100 से अधिक लावारिस पशु घूम रहे हैं जो फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। ग्रामवासी राजेश कुमार, नितेश, विजय, राकेश, सतीश का कहना है कि रात में पशु सड़कों पर घूमते हैं, इससे गांव में दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं। सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान हैं। लावारिस पशु दुकानों के अंदर आ जाते हैं और सामान खराब कर देते हैं। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने प्रशासन से की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन पशुओं को पकड़कर गौशाला में ले जाएं ताकि उन्हें समस्या से छुटकारा मिल सके ।

chat bot
आपका साथी