हादसे रोकने के लिए पैरापिट लगाने की मांग

पिपलू के मुख्य बाजार के दुकानदारों ने हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। विभाग से मेन रोड पर पैरापिट लगाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 05:26 PM (IST)
हादसे रोकने के लिए पैरापिट लगाने की मांग
हादसे रोकने के लिए पैरापिट लगाने की मांग

संवाद सूत्र, पिपलू : पिपलू के मुख्य बाजार के दुकानदारों ने हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। विभाग से मेन रोड पर पैरापिट लगाने की मांग की है। पंचायत प्रधान विपिन शर्मा ने भी इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के समक्ष मुद्दा भी उठाया था। जबकि कुछ दिन पहले भी समस्त दुकानदारों ने एक पत्र विभाग को सौंपा था पर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। दुकानदार राजीव शर्मा, रविकांत, शानू, अजीत, रज्जाक मुहम्मद, बाबू खान, तृप्ता देवी, विक्की, विजय, संजीव, सतपाल, अश्वनी, अजय ने कहा यहां पर हर साल पीपलू का प्रसिद्ध मेला होता है। उस वक्त विभाग यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय समेत अन्य व्यवस्था करने की बात कहता है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं किया जाता। दुकानदारों ने मांग की कि यहां पर पैरापिट लगाए जाएं ताकि यहां पर कोई हादसा न हो। पहले भी यहां पर कई हादसे हुए हैं और मार्केट में स्ट्रीट लाइटों का प्रबंध किया जाए ताकि रात को यहां पर आने-जाने में मुश्किल न हो। यहां पर तकरीबन 50 दुकानें हैं। रात को यहां पर चोरियां होने का भी अंदेशा बना रहता है। अगर विभाग यहां पर लाइटें और पैरापिट लगाए तो सभी दुकानदार विभाग का सहयोग भी करेंगे। समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी