लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया

ऊना जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से बाल विवाह को लेकर पांच दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 07:08 PM (IST)
लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया
लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया

संवाद सहयोगी, ऊना : ऊना जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से बाल विवाह को लेकर पांच दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया है। हेल्पलाइन की टीम ने ऊना में कुष्ठ आश्रम के पास अन्य राज्य की बस्तियों, टाहलीवाल में झुग्गियों, गगरेट ब्लॉक क्षेत्र, पीरनिगाह व देहलां में भी अन्य राज्य के मजदूरों के पास जाकर बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया। हेल्पलाइन के एमडी एडवोकेट सुरेश ऐरी ने बताया कि अन्य राज्य के लोगों की बस्तियों में जाकर इस वर्ग को बाल विवाह को लेकर विस्तार से बताया गया है। लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की 21 साल होने के बाद ही विवाह का कानूनी प्रावधान है। इसके अलावा मजदूरों को श्रम नियमों की जानकारी दी गई। सर्वशिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पढ़ाने के प्रावधान की जानकारी दी गई। ऊना जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से बाल विवाह को लेकर पांच दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी