49 करोड़ से होगा भभौर साहिब सिंचाई योजना का नवीनीकरण

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि भभौर साहिब सिचाई योजना के नवीनीकरण के लिए जलशक्ति विभाग के माध्यम से 49.22 करोड़ की डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 09:54 PM (IST)
49 करोड़ से होगा भभौर साहिब सिंचाई योजना का नवीनीकरण
49 करोड़ से होगा भभौर साहिब सिंचाई योजना का नवीनीकरण

जागरण संवाददाता, ऊना : छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि भभौर साहिब सिचाई योजना के नवीनीकरण के लिए जलशक्ति विभाग के माध्यम से 49.22 करोड़ की डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजी गई है। ग्राम पंचायत जखेड़ा में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सिचाई योजना के तहत इस योजना के नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा योजना पूरी होने के बाद ऊना हलके की लगभग 22 पंचायतों को लाभ होगा। सत्ती ने कहा कि यह स्वचालित स्कीम होगी तथा इससे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि को सिचाई सुविधा प्राप्त होगी।

सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सिचाई योजना के तहत भभौर साहिब योजना के लिए 90 प्रतिशत तक का बजट केंद्र सरकार देगी और बाकी का 10 प्रतिशत बजट का खर्च हिमाचल सरकार को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 3.5 लाख करोड़ का बजट सिर्फ देश के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए रखा है। केंद्र सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक सभी घरों को पाइप के जरिए स्वच्छ पानी पहुंचाने का है।

इससे पहले सत्ती ने ग्राम पंचायत जखेड़ा में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु औषधालय, नौ लाख से बने वाल्मीकि सामुदायिक भवन, आठ लाख से बने पंचायत घर तथा नौ लाख की लागत से निर्मित सोमभद्रा पार्क का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 10 लाख की लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया। सत्ती ने कहा कि सामुदायिक भवन में महर्षि वाल्मीकि की संगमरमर की मूर्ति स्थापित की जाएगी तथा इसके लिए कुछ अंशदान वह भी देंगे।

37 परिवारों को वितरित किए गैस कनेक्शन

इस अवसर पर सत्ती ने 37 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए। लाभार्थियों को गैस चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर तथा गैस सिलेंडर दिया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, महामंत्री राहुल देव, ग्राम पंचायत जखेड़ा के प्रधान महेंद्र छिब्बर, उप प्रधान डॉ. शशि कमल, बीडीसी सदस्य संजय सिंह, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीएस राणा, उप निदेशक पशु पालन विभाग डा. जय सिंह सेन, टोनी, सतीश शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी