जागरूक बनें, यूं ही कोई लिक न खोलें : सृष्टि पांडे

मोबाइल पर आया कोई भी लिक यूं ही न खोलें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 08:09 PM (IST)
जागरूक बनें, यूं ही कोई लिक न खोलें : सृष्टि पांडे
जागरूक बनें, यूं ही कोई लिक न खोलें : सृष्टि पांडे

संवाद सूत्र, भरवाई : मोबाइल पर आया कोई भी लिक यूं ही न खोलें। आजकल ठगों ने कोविड-19 टीकाकरण के नाम पर पंजीकरण के लिक भेजकर ठगने का कार्य शुरू किया है जोकि पूरी तरह से गलत है। इस लिक से आपके साथ ठगी हो सकती है। यह बात डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने कही।

साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए डीएसपी ने कहा कि हर नागरिक को जागरूक रहने की आवश्कता है। आजकल कई लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। किसी के अकाउंट से ओटीपी पूछकर खुद को बैंक बाला बताकर अनजान लोग लोगों से ठगी कर रहे हैं। आजकल साइबर ठगों ने एक नया पैंतरा शुरू किया है। ये लोग कुछ लोगों के मोबाइल में कोविड टीकाकरण करवाने के लिए खुद को पहले रजिस्टर्ड करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिक भेज रहे हैं। जैसे ही कोई इस लिक को ओपन करता है तो उसका सारा डाटा, बैंक डिटेल आदि इन साइबर एक्सपर्ट ठगों द्वारा चुरा लिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार के लिक को जो आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाता है, उसे न खोलें।

डीएसपी सृष्टि पांडे ने कहा कि अगर किसी को कोई फ्रॉड कॉल आती है या कोई आपकी बैंक डिटेल या ओटीपी नंबर मांगता है तो ऐसा न करें। अगर आपके खाते से पैसे निकल जाते हैं तो तुरंत इसकी सूचना निकटतम बैंक शाखा व पुलिस स्टेशन में दे क्योंकि 24 घंटे के अंदर किसी अन्य खाते से पैसे रिफंड बैक हो सकते हैैं। इसलिए जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

उन्होंने बताया कि पुलिस भी लोगों को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से समय-समय पर जागरूक कर रही है। डीएसपी ने कहा कि जागरूक होकर इस फ्रॉड से बचा जा सकता है। इसलिए खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी