रायपुर स्कूल के खेल मैदान के लिए एक लाख

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:58 PM (IST)
रायपुर स्कूल के खेल मैदान के लिए एक लाख
रायपुर स्कूल के खेल मैदान के लिए एक लाख

संवाद सूत्र, पिपलू : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा के लिए एक बेहतरीन वातावरण उपलब्ध हो, इस दिशा में सरकार ने कदम उठाए हैं। कंवर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए जहां जहां जरूरत होगी, उन स्कूलों को भवन बनाकर दिए जाएंगे तो वहीं अध्यापकों के पदों को भी प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। बच्चे के जीवन में मां-बाप के बाद अध्यापक का बहुत बड़ा योगदान रहता है। अध्यापक से प्रेरणा लेकर बच्चा अपने जीवन में आगे बढ़ता है। उन्होंने स्थानीय स्कूल प्रशासन द्वारा डंगा लगाने की मांग पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कहा निर्माण कार्य के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा खेल मैदान विकसित करने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 5100 रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मार्चपास्ट किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जेएस परमार, नायब तहसीलदार बीहडू धर्मपाल नेगी, प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, पूर्व जिला पार्षद कृष्ण पाल शर्मा, प्रधान राकेश कुमार, एसएमसी प्रधान महिंद्र ¨सह, दौलत राम, कैप्टन केवल ¨सह पठानिया, पूर्व उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र राजू, जमीत ¨सह, पंचम ¨सह, कर्ण ¨सह, रतन ¨सह, धनपतराय, कुलविंदर ¨सह सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक, स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी