कृषि विभाग से लीजिए सस्ता मक्का व चरी का बीज

कृषि विभाग की ओर से किसानों को सस्ता बीत उपलब्ध करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:34 PM (IST)
कृषि विभाग से लीजिए सस्ता मक्का व चरी का बीज
कृषि विभाग से लीजिए सस्ता मक्का व चरी का बीज

संवाद सहयोगी, बंगाणा : कृषि विभाग की ओर से किसानों को सस्ता बीत उपलब्ध करवाया जा रहा है। विभाग के केंद्रों में किसान आसानी से बीज खरीद सकते हैं। इसके लिए किसानों में रुझान भी देखने को मिल रहा है। हालांकि चरी का बाजार में रेट 250 से 300 रुपये है तो विभाग पांच किलो की थैली 125-140 रुपये में प्रदान कर रहा है। जबकि बाजरा की बाजार में 100 से 200 रुपये की दो किलो की थैली है, जबकि विभाग उसे 85 रुपये में दे रहा है। वहीं मक्की की विभिन्न किस्मों का बीज थैली के भाव में बाजार में 600 से 900 रुपये में मिल रहा है। विभाग 230 से 310 रुपये तक की कीमत में बेच रहा है। कृषि प्रसार अधिकारी अशोक कुमार तथा कृषि बिकास अधिकारी जयंत चीमा ने कहा कि एक सप्ताह से बीज किसानों को दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी