कॉलेज में मानवाधिकार दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में सोमवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से मानवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 05:33 PM (IST)
कॉलेज में मानवाधिकार दिवस मनाया
कॉलेज में मानवाधिकार दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में सोमवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज प्राचार्य अश्वनी शर्मा ने किया। इस मौके पर राजनितिक विभाग के प्रवक्ता सिकंदर नेगी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वक्तव्य देकर इसके महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार का उल्लंघन को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थायी सदस्यों को इसपर उचित ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य अश्वनी शर्मा ने राजनितिक विभाग की सराहना करते हुए मानवाधिकार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व में सब मानव बराबर हैं और किसी विषय को लेकर उनके साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। इनकी रक्षा के लिए ही मानवाधिकार का नाम दिया गया है और इसके लिए जागरूकता आवश्यक है। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी प्रो. आरती, प्रो. संजय शर्मा, प्रो. मुकेश तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी