सड़क सुविधा से महरूम खरूणी

संवाद सहयोगी, बंगाणा : ग्राम पंचायत हटली के गांव खरूणी के लोग आज भी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं। यह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:03 AM (IST)
सड़क सुविधा से महरूम खरूणी
सड़क सुविधा से महरूम खरूणी

संवाद सहयोगी, बंगाणा : ग्राम पंचायत हटली के गांव खरूणी के लोग आज भी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं। यह गांव पक्की सड़क सुविधा से महरूम है। गांव के लिए जो रास्ता बनाया गया है, वह कच्चा होने के साथ-साथ उबड़ खाबड़ है। अगर गांव में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो उसे चारपाई पर उठाकर बरसाती खड्ड में से लेकर जाना पड़ता है। पक्की सड़क सुविधा न होने से गांव तक कोई भी वाहन ले जाना संभव नहीं है। खरूणी गांव की हरिजन बस्ती तथा राजपूतां बस्ती के लगभग 150 लोगों को आज भी सड़क सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले छात्र भी खड्ड के रास्ते से होकर हटली या बंगाणा में पहुंचते हैं। खास कर बरसात के दिनों में इन लोगों व विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही गांव के लोग कई साल से गांव में एक हैंडपंप की मांग करते आ रहे हैं जो आज तक पूरी नहीं हुई। ग्रामीण रामकुमार, प्यारे लाल, नरेश कुमार, हरिओम, दया नाथ ने बताया कि पक्की सड़क सुविधा न होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों वे कई-कई दिन तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते। सोनू कुमार, गुरवचन ¨सह, मोलू कुमार, संजय कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, रिशू, धारा ¨सह, नीना देवी, मीना कुमारी, निशा देवी, निशा कुमारी, कमला देवी, प्रीतम चंद, किशनी देवी ने बताया कि एक तो गांव तक सड़क सुविधा की जरूरत है। दूसरा गांव में या खड्ड के किनारे एक हैंडपंप लग जाए तो पानी की समस्या का भी हल हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी