एकल गान स्पर्धा में खुशबू ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदला में शनिवार को स्कूल के विभिन्न सदनों म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:03 AM (IST)
एकल गान स्पर्धा में खुशबू ने मारी बाजी
एकल गान स्पर्धा में खुशबू ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदला में शनिवार को स्कूल के विभिन्न सदनों में एकल गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता चार वर्गो में हुई। लड़कियों के वरिष्ठ वर्ग में गंगा सदन की खुशबू ने प्रथम स्थान और रावी सदन की शिवानी ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के वरिष्ठ वर्ग में गंगा सदन के रमन व सतलुज सदन के अंकित ने प्रथम स्थान व व्यास सदन के अंशुल धीमान ने दूसरा स्थान हासिल किया।

लड़कियों के कनिष्ठ वर्ग में सतलुज सदन की रितिका राणा ने प्रथम व व्यास सदन की तमन्ना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों के कनिष्ठ वर्ग में अनुज ने प्रथम व सतलुज सदन के अंशित े दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समन्वयक अनिल कुमार ने प्रतियोगिता के नियमों का विवरण दिया । प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रतियोगिता के प्रति उत्साह की प्रशंसा की व विजेता सदनों के प्रभारियों, सदस्यों व बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर सुदेश कुमारी शास्त्री ने भी एक भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर चारों सदनों के सदन प्रभारी पवना कुमारी, राजकुमार, पुरुषोत्तम ¨सह, कमलेश कुमार एवं सदस्य चंद्रकांता, सुदेश कुमारी, कुमारी रीटा, सोमा देवी, नीता, अंजू बाला, नरेश बाला, कुमारी रजनी, ललित मोहन, अवतार ¨सह, सुरेश कुमार, सुरेंद्र, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, चमन लाल, विजय कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी