दयानंद सरस्वती के जीवन पर डाला प्रकाश

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में मंगलवार को महान चिंतक, समाज सुधार

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 03:46 PM (IST)
दयानंद सरस्वती के जीवन पर डाला प्रकाश
दयानंद सरस्वती के जीवन पर डाला प्रकाश

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में मंगलवार को महान चिंतक, समाज सुधारक व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य पर पि्रंसिपल राममूर्ति लट्ठ ने विद्यार्थियों को दयानंद सरस्वती के व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूल नक्षत्र में जन्म लेने के कारण दयानंद सरस्वती का बचपन का नाम मूलशंकर रखा गया, वह बड़े मेधावी व होनहार थे। इस अवसर पर प्रवक्ता कुलदीप चंद, बलदेव राज, जीवन मौदगिल, अनिल कुमार, शशि पाल, सुभाष चंद, ओमप्रकाश, राजीव कुमार, रवि कुमार, वरिंद्र कुमार, अनु बाला, टीजीटी निशा देवी, अशोक कुमार, रजनीश कुमार, राकेश चंद, ओंकार दास, भाषा अध्यापक कमल देव, कमलजीत ¨सह, वीटी नीता ठाकुर, संदीप कुमारी संदल, सेवादार कमलेश कुमारी, मिड-डे मील कार्यकर्ता सरोजनी, मीना, शीतला व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी