संस्कृत मूल्यों का करें निर्वहन : देवानंद

संवाद सहयोगी, बंगाणा : ग्राम पंचायत ठंडीखुई में अग्निहोत्री गोत्र परिवार द्वारा मूर्ति प्रतिष्ठापित

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 06:23 PM (IST)
संस्कृत मूल्यों का करें निर्वहन : देवानंद
संस्कृत मूल्यों का करें निर्वहन : देवानंद

संवाद सहयोगी, बंगाणा : ग्राम पंचायत ठंडीखुई में अग्निहोत्री गोत्र परिवार द्वारा मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई। इस अवसर पर परिवार द्वारा पूर्वजों के लिए साप्ताहिक भागवत कथा व यज्ञ पूर्ण आहुति भी दी गई। श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन शनिवार को कथावाचक देवानंद शास्त्री ने लोगों को मातृ व पितृ ऋण के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोग विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति से हैं, जिसने आज तक जीवन के मूल्यों को लेकर संसार का मार्गदर्शन किया। जैसे-जैसे हम संस्कृत मूल्यों से गिरते जा रहे हैं वैसे-वैसे जीवन नीरस बनता जा रहा है। इसी प्रकार आज की आधुनिक शिक्षा के साथ भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए भागवत ज्ञान का होना आवश्यक है नहीं तो मनुष्य और पशु में अंतर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने चाहिए, जिससे लोगों में वास्तविक धर्म की स्थापना हो। इस मौके पर मनोज कुमार, हरबंस लाल शर्मा, पंडित सुभाष चंद, विष्णु शर्मा, रामदास आजाद, राकेश, राजेश, अजय, पु¨ष्पदर शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी