मैहतपुर थाना बनने से 15 पंचायतों को होगा लाभ

जिला का मैहतपुर कस्बा पंजाब की सीमा के साथ लगता है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां थाना स्थापित होने से मैहतपुर-बसदेहड़ा नगर परिषद के अलावा क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। इन गांवों के लोगों को अब अपने कार्य करवाने के लिए ऊना सदर थाना में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि मैहतपुर में ही सुविधा प्राप्त होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:57 PM (IST)
मैहतपुर थाना बनने से 15 पंचायतों को होगा लाभ
मैहतपुर थाना बनने से 15 पंचायतों को होगा लाभ

सतीश चंदन, ऊना

जिला का मैहतपुर कस्बा पंजाब की सीमा के साथ लगता है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां थाना स्थापित होने से मैहतपुर-बसदेहड़ा नगर परिषद के अलावा क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। इन गांवों के लोगों को अब अपने कार्य करवाने के लिए ऊना सदर थाना में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि मैहतपुर में ही सुविधा प्राप्त होगी। सीमा पर सटे मैहतपुर थाने में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर फरार होने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, क्योंकि थाना बनने के साथ ही यहां स्टाफ व अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

बेशक मैहतपुर पुलिस चौकी को थाना बनाने के लिए लंबे समय प्रयास किए जा रहे थे। बीच में संतोषगढ़ चौकी को भी थाना का दर्जा देने की मांग उठती रही है, क्योंकि मैहतपुर व संतोषगढ़ दोनों क्षेत्र पंजाब की सीमा से सटे हैं, लेकिन संतोषगढ़ को थाना का दर्जा प्राप्त नहीं हो पाया।

यदि पुलिस चौकियों के अपने स्थायी आशियानों की बात की जाए तो संतोषगढ़ पुलिस चौकी पिछले करीब 16 साल से किराये के भवन में चल रही है। ऐसा ही हाल मैहतपुर पुलिस चौकी का है जोकि पिछले 34 साल से किराये के भवन में है। बेशक मैहतपुर को थाना बनाने की घोषणा सरकार ने की है लेकिन इससे पहले पुलिस अधीक्षक ऊना के प्रयासों से मैहतपुर के औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस थाना भवन बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध हो गई है। सरकार की तरफ से बजट आने के बाद ही कार्य शुरू हो पाएगा। थाना बनने से किसे ज्यादा फायदा होगा

बंगाणा क्षेत्र के तहत पड़ते दुर्गम क्षेत्र चंगर हंडोला गांव के लोगों को सतलुज दरिया पर बनाए गए अस्थायी पुल को पार करके ऊना पहुंचना पड़ता था। अब इस गांव के लोगों को किसी भी राजकीय कार्य संबंधी बंगाणा या ऊना थाना नहीं बल्कि मैहतपुर में बनाए जा रहे थाने में सुविधा प्राप्त होगी। चंगर हंडोला पंचायत कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत पड़ती है। इस गांव के लोगों को कई तरह के जरूरी कार्य करवाने के लिए लंबी दूरी तय करके बंगाणा थाना जाना पड़ता था। बाद में इस पंचायत के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ऊना थाना से जोड़ा गया। नगर परिषद संतोषगढ़ समेत 10 पंचायतें ऊना थाना से ही जुड़ी रहेंगी। ये पंचायतें आएंगी मैहतपुर थाना में

शहरी क्षेत्र मैहतपुर-बसदेहड़ा, मैहतपुर ग्रामीण पंचायत, भटोली, मोरबड़, जखेड़ा, बनगढ़, फत्तेवाल, चंगर हंडोला, रायेपुर सहोड़ा, चड़तगढ़, बडैहर, सासन, फतेहपुर, नंगड़ा व उदयपुर। मैहतपुर पुलिस चौकी को थाना बनाने की घोषणा की गई है। थाना बनने के बाद स्टाफ समेत अन्य सुविधाएं मुहैया होंगी जबकि संतोषगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र ऊना सदर पुलिस थाना के तहत ही रहेगा।

-अर्जित सेन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक ऊना।

chat bot
आपका साथी