भूमिका अभिनय स्पर्धा में कन्या स्कूल ऊना अव्वल

संवाद सहयोगी, ऊना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल में मंगलवार को जिलास्तरीय राष्ट्रीय भूमिका अभि

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 06:57 PM (IST)
भूमिका अभिनय स्पर्धा में कन्या स्कूल ऊना अव्वल

संवाद सहयोगी, ऊना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल में मंगलवार को जिलास्तरीय राष्ट्रीय भूमिका अभिनय और लोकनृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। भूमिका अभिनय में नौ व लोकनृत्य में छह स्कूलों के छात्रों ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य वत्सला बंसल ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका टक्का स्कूल की प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर, डाईट संस्थान देहलां के प्रवक्ता महेंद्र ¨सह और ठठ्ठल स्कूल की संगीत शिक्षिका अरुणा कपिला ने निभाई। कार्यक्रम के समापन पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप ¨सह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। भूमिका अभिनय में कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना ने पहला स्थान हासिल किया। पूबोवाल स्कूल के विद्यार्थियों ने दूसरा और बाल स्कूल ऊना की टीम तीसरे स्थान पर रही।

लोक नृत्य में नंगड़ा स्कूल की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। तलमेहड़ा स्कूल को दूसरा और कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना ने तीसरा स्थान हासिल किया। मंच संचालन प्रवक्ता कविता शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता रमेश शास्त्री, र¨वद्र शर्मा, नीरज शर्मा, राजेश, अतुल, सुदेश पाठक और डीपीई संजय वशिष्ठ भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी