लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा, 147 के चालान किए

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 147 चालान किए गए। जिनमें से 139 चालानों का मौका पर निपटारा करके 11

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:34 PM (IST)
लापरवाह वाहन चालकों पर 
शिकंजा, 147 के चालान किए
लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा, 147 के चालान किए

जागरण संवाददाता, ऊना : यातायात नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने ऐसे ही करीब 147 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इनमें से 139 चालानों का मौका पर निपटारा करके 11800 रुपये जुर्माना वसूला गया है। पुलिस ने 20 चालान बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने पर किए हैं। छह चालान बिना सुरक्षा बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर, नौ बिना लाइसेंस, तीन शराब के नशे में वाहन चलाने, तीन यातायात संकेतों की अवहेलना पर व छह चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए।

उधर, पुलिस पुलिस थाना गगरेट ने सार्वजनिक स्थान पर रेहड़ी-फड़ी लगाकर आम जनता व यातायात के आवागमन में बाधा उत्पन्न करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मैहतपुर में 30 हजार रुपये की दड़ा सट्टा पर्ची पकड़ी

जागरण संवाददात, ऊना : मैहतपुर पुलिस चौकी ने एक व्यक्ति 30 हजार रुपये की दड़ा सट्टे की पर्ची बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी