सीएंडवी शिक्षकों के भरे जाएंगे 36 पद

खुशखबरी अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय ऊना व उप रोजगार कार्यालय ऊना में करें संपर्क -अनुबंध के आधार प

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:02 AM (IST)
सीएंडवी शिक्षकों के भरे जाएंगे 36 पद

खुशखबरी

अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय ऊना व उप रोजगार कार्यालय ऊना में करें संपर्क

-अनुबंध के आधार पर बैचवाइज होगी भर्ती

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना में अनुबंध पर बैचवाइज सीएंडवी अध्यापकों के पद भरे जाएंगे। इनमें शारीरिक शिक्षा अध्यापक के आठ, कला अध्यापक के छह, शास्त्री के 11 व भाषा अध्यापक के 11 पद शामिल हैं।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की ओर से अधिसूचित शारीरिक शिक्षा (पीईटी) के आठ पदों में से दो सामान्य श्रेणी के बैच 2000, ओबीसी श्रेणी के दो पद बैच 2002, अनुसूचित जाति के दो पद बैच 2000 व अनारक्षित आइआरडीपी के दो पद बैच 2002 तक भरे जाएंगे। कला अध्यापक के अधिसूचित छह पदों में से सामान्य वर्ग के दो बैच 1997, अनुसूचित जनजाति श्रेणी का एक पद बैच 2007, अनुसूचित जाति के दो पद बैच 2000 व अन्य पिछड़ा वर्ग आइआरडीपी श्रेणी से एक पद बैच 2005 तक भरा जाएगा। इसी तरह अधिसूचित ओटी शास्त्री के 11 पदों में से तीन सामान्य श्रेणी के बैच 2008, ओबीसी के तीन पद बैच 2011, अनुसूचित जाति के दो पद बैच 2012, अनुसूचित जाति आइआरडीपी का एक पद बैच 2013 व अनारक्षित आइआरडीपी श्रेणी के दो पद बैच 2010 तक भरे जाएंगे। अधिसूचित भाषा अध्यापक के 11 पदों में से सामान्य श्रेणी के पांच व ओबीसी श्रेणी के दो पद बैच 2000 तक, अनुसूचित जाति के दो व सामान्य आइआरडीपी के दो पद बैच 2002 तक भरे जाएंगे।

ये होगी योग्यता

शारीरिक शिक्षा (पीईटी) अध्यापक के पदों के लिए अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास, शारीरिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा व शारीरिक शिक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री पास होना चाहिए। कला अध्यापक के पद के लिए भी अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास, आर्ट व क्राफ्ट में दो वर्ष का डिप्लोमा या फाइन ऑर्ट में डिग्री पास किया हो। ओटी शास्त्री के पदों के लिए अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास, शास्त्री की परीक्षा व अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) पास होना चाहिए। भाषा अध्यापक एलटी के पदों के लिए भी अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए ¨हदी विषय के साथ या एमए ¨हदी तथा बीएड और भाषा अध्यापक की टैट परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। शास्त्री व भाषा अध्यापक के पदों के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अंकों में पांच प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

कार्यालय में करें संपर्क : कटोच

जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच ने बताया कि मांगे गए बैच तक जिला के सभी योग्य अभ्यर्थी जल्द जिला रोजगार कार्यालय ऊना व उप रोजगार कार्यालय अंब में संपर्क करें ताकि उनके नाम शिक्षा विभाग को भेजे जा सकें।

chat bot
आपका साथी