वेतन न मिलने पर भड़के मजदूर

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : बाथू बाथड़ी के एक टायर बनाने वाले उद्योग के खिलाफ शनिवार को कामगारों ने नारे

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 08:09 PM (IST)
वेतन न मिलने पर भड़के मजदूर

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : बाथू बाथड़ी के एक टायर बनाने वाले उद्योग के खिलाफ शनिवार को कामगारों ने नारेबाजी की। कामगारों ने कहा कि कंपनी ने करीब एक साल से उन्हें वेतन नहीं दिया है। नीरज कुमार, रवि कुमार, केहर ¨सह, ओम प्रकाश, हरजा सिंह, ज्ञान चंद, प्रवीण कुमार व अशोक कुमार ने कहा कि जब भी हम कंपनी के अधिकारी से बात करते हैं तो वह हमें एक-दो दिन का समय देकर टालमटोल देते हैं, लेकिन करीब एक साल से पगार नहीं मिल रही है। समस्या को कई बार जिला श्रम अधिकारी ऊना के समक्ष रखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कामगारों ने बताया कि शनिवार को हमें यह जानकारी मिली कि एक राष्ट्रीय बैंक ने कंपनी को सीज कर दिया है। कामगारों ने प्रशासन से जल्द समस्या का हल करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी