बाजार शौचालय नहीं,लोग परेशान

संवाद सहयोगी, ऊना : ऊना शहर के मुख्य बाजार में बाजार में शौचालय न होने के कारण लोगों को भी दिक्कत

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 10:53 PM (IST)
बाजार शौचालय नहीं,लोग परेशान

संवाद सहयोगी, ऊना : ऊना शहर के मुख्य बाजार में बाजार में शौचालय न होने के कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में शौचालय न होने के कारण खासकर महिलाओं को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। दुकानदारों में अजय, अशोक, शादी लाल मामा, दीपू शर्मा, डोगरा, कृष्णा, अमित, चेतन, बांटू, इकवाल ¨सह, विजय, नरजीत ¨सह, गोल्डी बल¨वद्र ¨सह, राजेश कुमार ने बताया कि शहर में स्वच्छता अभियान चलाने से कोई भी फायदा नही है, क्योंकि अगर बाजार में शौचालय ही नही होंगे तो दुकानदारों को तो इधर-उधर भटकना ही पड़ेगा। जब तक नप दुकानदारों के लिए शौचालय उपलब्ध नही करवाता, तब तक शहर को स्वच्छ बनना नामुनकिन है।

----

शौचालय बनाने के लिए है जगह की कमी : संजय

नगर परिषद ऊना के ईओ संजय ने कहा कि मेन बाजार में शौचालय बनवाने के लिए जगह नहीं है, अगर कहीं भी जगह मिलती है तो शुलभ शौचालय बना दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी