स्वां नदी में रेत की खुली बिक्री का मार्ग प्रशस्त

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला ऊना में अब अवैध खनन पर लगाम लग सकता है। लोगों को रेत मुहैया करवाने के लिए स

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 01:00 AM (IST)
स्वां नदी में रेत की खुली बिक्री का मार्ग प्रशस्त

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला ऊना में अब अवैध खनन पर लगाम लग सकता है। लोगों को रेत मुहैया करवाने के लिए स्टेट लेवल एनवायरनमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी ने ऊना जिला के चार लोगों को पर्यावरण से संबंधित मंजूरी दे दी हैं। इन लोगों को लीज के लिए कुछ दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इससे स्वां नदी में रेत की खुली बिक्री का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

अथॉरिटी द्वारा जिला के कुछ स्टोन क्रशर मालिकों को भी पर्यावरण से संबंधित मंजूरी दी गई है। पर्यावरण की मंजूरी की सूचना जिला खनन विभाग को प्राप्त हो चुकी है। जिला के चार लोगों को रेत की खुली बिक्री लीज के लिए आवेदन को पर्यावरण की मंजूरी दी गई है। संतोषगढ़ सहित हरोली की स्वां नदी में तीन लोगों का रेत को बेचने के लिए लीज का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। पर्यावरण विभाग द्वारा हरोली क्षेत्र के तहत गोंदपुर निवासी रमन कुमार पुत्र गोंदा राम, बबिता गांव भंडियारा डाकघर दुलैहड़, श्याम कुमार गांव इसपुर और सतवीर सिहं निवासी भदौडी को स्वां नदी में रेत की खुली बिक्री के लिए पर्यावरण की मंजूरी दी गई है। करीब एक महीने की प्रक्रिया के बाद लीज फाइनल हो जाएगी। इस मामले से संबंधित फाइल को विभाग के पास भेज दिया गया है। लीज मिलने के बाद जिला में रेत के अवैध खनन पर लगाम लगने की उम्मीद है। जिला खनन अधिकारी नीरज कांत ने बताया कि रेत व बजरी को बेचने के लीज के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है। अभी तक स्वां नदी में रेत को बेचने के लिए चार लोगों को पर्यावरण की मंजूरी मिली है। कुछ स्टोन क्रशर मालिकों को भी पर्यावरण विभाग की मंजूरी दी गई है। इन लोगों को खुली बिक्री के लिए लीज जल्द दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी