बंगाणा में विद्युत आपूर्ति बहाल

संवाद सहयोगी, ऊना : विद्युत सब स्टेशन बंगाणा का शनिवार को ट्रासफ ार्मर जलने के बाद बाधित हुई विद्युत

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 09:43 PM (IST)
बंगाणा में विद्युत आपूर्ति बहाल

संवाद सहयोगी, ऊना : विद्युत सब स्टेशन बंगाणा का शनिवार को ट्रासफ ार्मर जलने के बाद बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को कर्मचारियों ने 24 घंटे के बाद बहाल कर दिया है। ट्रांसफार्मर जलने से बंगाणा क्षेत्र की करीब 25 पंचायतें अंधेरे में डूब गई थी। ग्रामीणों शनिवार को बिना बिजली के रात गुजरानी पड़ी। विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से लोग परेशान हुए। रविवार को भी दिन भर बिजली न आने से क्षेत्र की कई पंचायतों में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालाकि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयासों से 24 घट में विद्युत सप्लाई बहाल हो गई है। अससे उपमंडल बंगाणा के अधीन पड़ती पंचायतों के लोगों ने राहत का सास ली। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शनिवार से रविवार सायं तक बिजली न आने से उनके मोबाइल फोन भी जवाब दे गए। उधर, विद्यत विभाग के एक्सईएन बीएम सिंह ने कहा कि ट्रासफ ार्मर जलने से क्षेत्र की सप्लाई बाधित हुई थी और कर्मचारियों द्वारा रविवार देर सायं ट्रासफ ार्मर को फिर से शुरू कर विद्युत सप्लाई बहाल कर दी है।

chat bot
आपका साथी