सोलन जिले में योग कर दिया फिट रहने का संदेश

जिला सोलन के सभी शिक्षण संस्थानों सरकारी विभागों व निजी संस्थाओं की ओर से योग दिवस पर योग को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2022 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2022 06:24 PM (IST)
सोलन जिले में योग कर दिया फिट रहने का संदेश
सोलन जिले में योग कर दिया फिट रहने का संदेश

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला सोलन के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी विभागों व निजी संस्थाओं की ओर से विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलास्तरीय कार्यक्रम आइटीआइ सोलन में आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर योगासन किए। डा. सैजल ने बताया कि योग का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। हमें नियमित रूप से योग करने चाहिए।

वहीं डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विवि नौणी में भी योग दिवस पर योग भारती के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति मास्टर ट्रेनर रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने कर्मचारियों व छात्रों से योग को नियमित रूप से करने को कहा। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने भी मनाया योग दिवस

नालागढ़ : अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बघेरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी के विद्यार्थियों व अध्यापकों को योगासन करने के लिए 25 मैट दिए गए। प्रिसिपल अदित कंसल ने बताया कि योग जीवन की आधारशिला है व अच्छा जीवन जीने का एक तरीका है। एसपी कार्यालय बद्दी में भी योग दिवस मनाया गया। हर दिन योग करने के लिए प्रेरित किया

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में योग दिवस प्रधानाचार्य राजीव गौतम की अध्यक्षता में मनाया गया। कुसुम पठानिया व प्रवक्ता रुचि धीमान ने विभिन्न आसन करवाए। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक घनागुघाट व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में भी योग किया गया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन सेड़ी में किया गया। इकाई प्रमुख अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़ला दीपक जसूजा ने सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगू में भी विश्व योग दिवस मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में छात्रों व अध्यापकों ने योग किया। परवाणू में भी लोगों ने किया योग

संवाद सूत्र, परवाणू : योग दिवस पर परवाणू युवा मंडल व स्पो‌र्ट्स क्लब परवाणू ने योग शिविर का आयोजन दशहरा मैदान में किया। इस मौके पर आर्ट आफ लिविग के सदस्यों द्वारा योग करवाया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरमेल धीमान मौजूद रहे। शिविर में नेशनल पब्लिक स्कूल, परवाणू पब्लिक स्कूल, लोट्स स्कूल, नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा, महिला मंडल धगड़ शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद मैदान में भी योग किया गया। इसमें प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी