समय पर ट्रक अनलोड न होने से ट्रक मालिक परेशान

अंबुजा सीमेंट प्लाट दाड़लाघाट में माल ढुलाई के लिए कार्यरत ट्रक मालिक परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 05:38 PM (IST)
समय पर ट्रक अनलोड न होने से ट्रक मालिक परेशान
समय पर ट्रक अनलोड न होने से ट्रक मालिक परेशान

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : अंबुजा सीमेंट प्लाट दाड़लाघाट में माल ढुलाई के लिए कार्यरत ट्रक मालिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी सभाओं के माध्यम से जो गाड़िया सीमेंट लेकर जाती हैं उन्हें चार-पाच दिन तक डीलर के पास खड़ा रहना पड़ रहा है। डीलर समय पर गाड़ियां खाली नहीं कर रहे हैं और गाड़ी का ही गोदाम बनाकर सीमेंट गाड़ी से ही बेचा जा रहा है, जिससे ट्रक मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं, जब डीलर से इस विषय पर बात की जाती है तो कहा जाता है कि अंबुजा ने जबरदस्ती गाड़ियां भेज रखी हैं। एडीकेएम परिवहन सहकारी सभा के सदस्य कमल कौंडल ने कहा कि जब कंपनी के अधिकारी से इस पर बात की गई तो कहा कि इसका हल जल्द ही निकाला जाएगा। यही बात दो-तीन माह से कही जा रही है। सभा ने सात मई को कंपनी के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अब ऐसी समस्या नहीं आएगी, लेकिन 11 अप्रैल को एडीकेएम सोसायटी की एक गाड़ी को दो दिन तक खड़ा रखा गया। ऐसे बहुत से गाड़ी मालिक इन परेशानियों से जूझ रहे हैं। एडीकेएम सभा से कमल कौंडल, श्याम सिंह, कृष्ण भट्टी, सतपाल, कमल ठाकुर, रूप चंद, मनोज, रमेश व हेमराज ने कहा कि जब कंपनी के पास सीमेंट की डिमांड कम है तो जबरन गाड़ियों को डीलर के पास क्यों भेजा जा रहा है। सभा के सभी सदस्यों ने कहा कि इस विषय पर कंपनी ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो मजबूरन ट्रक मालिकों को सड़क पर उतरना पड़ेगा। वहीं, कंपनी के अधिकारी हिमेश जनारथा ने बताया कि ऐसी कोई भी समस्या नहीं है, कभी कभार ऐसी समस्या हो गई होगी। हमारी पूरी कोशिश रहती है कि गाड़िया समय पर लोड व अनलोड हो और यूनियन के साथ इन विषयों पर बैठक करते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी