मंडी में कम आ रहा टमाटर, 60 रुपये प्रति किलो हुआ भाव

फल एवं सब्जी मंडी सोलन में बरसात के कारण टमाटर की सप्लाई कम आ रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:24 AM (IST)
मंडी में कम आ रहा टमाटर, 60 रुपये प्रति किलो हुआ भाव
मंडी में कम आ रहा टमाटर, 60 रुपये प्रति किलो हुआ भाव

संवाद सहयोगी, सोलन : फल एवं सब्जी मंडी सोलन में बरसात के कारण टमाटर की सप्लाई कम आ रही है, जिससे टमाटर उत्पादक शहर सोलन सहित जिला में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को अच्छी किस्म का हिमसोना टमाटर एक हजार रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से बिका, वहीं हाइब्रिड टमाटर 600 से सात सौ रुपये तक बिका। परचून में टमाटर इन दिनों 50 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के व्यापारी विकास शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से बारिश होने के कारण किसान टमाटर का तूड़ान नहीं कर पा रहे हैं। पहले उनकी दुकान पर रोजाना एक हजार से 1500 क्रेट टमाटर आता था, लेकिन आजकल 250 क्रेट ही आ रहे हैं। विकास ने बताया कि सब्जी मंडी में टमाटर की डिमांड अधिक होने के चलते इसके दाम में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि इस वर्ष टमाटर की फसल अच्छी है। कृषि उपज मंडी सोलन के सचिव रविद्र शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की सप्लाई कम आ रही है।

chat bot
आपका साथी