परेशान कर्मचारी ने दी आत्मदाह की चेतावनी

छावनी परिषद सुबाथू में मंगलवार को छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधू की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 06:22 PM (IST)
परेशान कर्मचारी ने दी आत्मदाह की चेतावनी
परेशान कर्मचारी ने दी आत्मदाह की चेतावनी

संवाद सूत्र, सुबाथू : छावनी परिषद सुबाथू में मंगलवार को छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधू की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान चार मकानों के इंतकाल, एक मकान कंपाउड व एक भवन मालिक को एनओसी देकर राहत दी गई। बोर्ड बैठक में एक आउटसोर्स कर्मचारी ने सेनेटरी इंस्पेक्टर से परेशान होकर छावनी अध्यक्ष व सभी बोर्ड सदस्यों के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी दी। सीईओ तनु जैन ने मामले की पूरी छानबीन के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही। इस बैठक में सुबाथू बैरियर ठेकेदार को जीएसटी लागू होने के दौरान हुए नुकसान की भरपाई पूरी करने के लिए एक माह अतिरिक्त देने की स्वीकृति दी गई। बैठक में सुबाथू में चल रही बिना अनुमति रेहड़ियों पर शिकंजा कसने के साथ गंदगी फैलाने वाले रेहड़ी संचालकों पर कार्रवाई करने के लिए सफाई निरीक्षक को आदेश जारी किए। वहीं अस्पताल में आपातकालीन सुविधा देने वाले चिकित्सक के वेतन में वृद्धि की गई। सीईओ तनु जैन ने बताया कि जल्द ही सुबाथू सैनिक व सिविल एरिया में डीईओ अंबाला की टीम पैमाईश करेगी। इस बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने लोगों की संपत्ति पर तय हुई असेसमेंट को नगर परिषद सोलन के तर्ज पर करने की वकालत की। वहीं, शॉपिंग कांप्लेक्स के लिए बनने वाली दुकानों के काम को जल्द शुरू करवाने की मांग की। सीईओ तनु जैन ने बताया जल्द ही लाइब्रेरी कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी