एनएसएस शिविर में किया विद्यार्थियों को जागरूक

सोलन जिला के सीसे स्कूल बरूणा द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। ग्राम पंचायत बरूणा के पूर्व प्रधान विजय ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। एनएसएस स्वयंसेवी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं। सात दिवसीय शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों को साक्षरता संबंधी कार्य पर्यावरण सुरक्षा स्वास्थ्य आपातकाल या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता बारे अवगत करवाया गया। इससे पहले विजय ठाकुर ने सीसे स्कूल बरूणा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की। उन्होंने छात्रों का आहवान किया कि अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए व किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:21 AM (IST)
एनएसएस शिविर में किया विद्यार्थियों को जागरूक
एनएसएस शिविर में किया विद्यार्थियों को जागरूक

संवाद सहयोगी, सोलन : सोलन जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरूणा की ओर से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। पूर्व पंचायत प्रधान विजय ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों को साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, आपातकाल या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता बारे अवगत करवाया गया। इससे पहले विजय ठाकुर ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्रों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार की राशि दी। इस दौरान एसएमसी के प्रधान पवन कुमार, अमित कुमार शर्मा, मदन कुमार, जेएस दुख्यिा, अमर सिंह, गोपाल लाल बैंस, जगतराम, गोपाल, रणजीत सिंह, जीतराम, गुरदेव सिंह, प्रवक्ता संजय कुमारी, विजय कुमार, ओंकार सिंह, सचिन शर्मा, अरुण कुमार, रजनी अरोरा, इन्द्रजीत सिंह व जसविदर कौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी