दौड़ में रिदिमा पहले व जानवी रही दूसरे स्थान पर

सरस्वती निकेतन सीसे स्कूल नालवा-कसौली में जूनियर सेक्शन की कक्षाओं के बच्चों के लिए प्रयास 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:56 PM (IST)
दौड़ में रिदिमा पहले व जानवी रही दूसरे स्थान पर
दौड़ में रिदिमा पहले व जानवी रही दूसरे स्थान पर

संवाद सहयोगी, सोलन : सरस्वती निकेतन सीसे स्कूल नालवा-कसौली में जूनियर सेक्शन की कक्षाओं के बच्चों के लिए प्रयास 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी, केजी, पहली व दूसरी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छोटे बच्चो ने वेलकम सांग पर डांस प्रस्तुत किया। इसके अलावा लड़कों ने डंबल व लड़कियों ने लेजियम की प्रस्तुति से भी मौजूद लोगों का खूब मनोंरंजन किया। नन्ही बच्चियों के ¨रग डांस से भी बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। छोटे बच्चों की रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें दूसरी क्लास की रिदिमा पहले, जानवी वशिष्ठ दूसरे व दिविजा तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों व रेस प्रतियोगिता के विजेताओें को प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने मेडल से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने कहा कि हर वर्ष स्कूल में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों की हर प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिल सके। उन्होने कहा कि जिस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जूनियर सेक्शन के अध्यापकों द्वारा करवाया गया वो बेहद सराहनीय रहा। उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस मौके पर जूनियर सेक्शन की अध्यापिका जसबीर सहगल, आशा शर्मा, मिश्रा वर्मा, विमिका, पूनम, रशमि, निशा सिहत सीनियर सेक्शन स्टाफ व अभिभावक भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी