भरत मिलाप देख भावुक हुए दर्शक

अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला के चौथे व पांचवें दिन रामलीला का मंचन दशरथ मरण से लेकर जटायु वध तक मंचित किया गया। जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान हेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला का मंचन क्लब के सदस्यों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन दशरथ मरण के साथ आरंभ हुआ तथा जटायु वध तक चला। इसमें दशरथ मरण कैकयी भरत संवाद माता सुमित्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:35 AM (IST)
भरत मिलाप देख भावुक हुए दर्शक
भरत मिलाप देख भावुक हुए दर्शक

संवाद सूत्र, अर्की : अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में रामलीला के चौथे व पांचवें दिन राजा दशरथ की मृत्यु व जटायु वध तक दृश्य मंचित किए गए। लब के प्रधान हेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि केवट मिलन तथा भरत मिलाप जैसे कई रोमांचक दृश्य देखकर आए दर्शक भावुक हो उठे। कई दशकों से चली आ रही रामलीला को रोचक बनाने के लिए क्लब के सदस्यों द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी रोशन लाल वर्मा, मनोज सोनी, अजय रघुवंशी, विजय भारद्वाज, अमित, सुनील शर्मा, दिनेश भारद्वाज, कनव सूद, हरीश गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी