सांई स्कूल में सालाना खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सांई इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रमिन्द्र बावा ने द्वीप प्रजवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विजय व अमरजीत कोहली विशेष रुप से मौजूद रहे । खेल की शरुआत स्कूल के चारो सदन मून, अर्थ, मार्स, एंव जूपिटर के मार्च पास्ट एंव पीटी ड्रिल से हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 05:28 PM (IST)
सांई स्कूल में सालाना खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सांई स्कूल में सालाना खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सचित्र) विज्ञापनदाता से संबंधित)

संवाद सहयोगी, सोलन : सांई इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रमिंद्र बावा ने द्वीप प्रजवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विजय व अमरजीत कोहली विशेष रूप से मौजूद रहे। खेल की शुरुआत स्कूल के चारों सदन मून, अर्थ, मार्स एवं जूपिटर के मार्च पास्ट एवं पीटी ड्रिल से हुई। उसके बाद चारों सदनों के अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों ने भिन्न-भिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्री नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने बास्केटबॉल, पिक द चाकलेट, पिक द बॉल, ट्रेन रेस, 3 लेग रेस, 1 लेग रेस , 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, रीले रेस आदि में बच्चों ने भाग लिया। इसके बाद कार्यक्रम में कराटे प्रशिक्षक रोहित ¨जटा के संरक्षक में कराटे शो करवाया गया। इसमें बच्चों द्वारा सात एवं नौ टाइल को तोड़ा गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों में द्वारा सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी