बीबीएन में टै्रक्टरों की एंट्री का समय बदला जाए : चौधरी

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में लगभग दो सौ के करीब गत्ता उद्योग है जिन्होने जहां हजारों की तादाद में बेरोजगारों को रोजगार दिया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 04:05 PM (IST)
बीबीएन में टै्रक्टरों की एंट्री का समय बदला जाए : चौधरी
बीबीएन में टै्रक्टरों की एंट्री का समय बदला जाए : चौधरी

संवाद सहयोगी, बद्दी : बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में करीब दो सौ गत्ता उद्योग हैं। यहां हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। बावजूद इसके बीबीएन के गत्ता उद्यमी विभिन्न विभागों से परेशान हैं। बीबीएन गत्ता उद्योग संघ के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने कहा कि पुलिस ने बीबीएन में ट्रैक्टरों के लिए नो एंट्री का समय सुबह आठ से 12 व शाम चार से सात बजे तक रखा हुआ है, जबकि गत्ता उद्यमियों का डिस्पैच का समय सुबह 10 से पांच बजे तक है। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की है कि ट्रैक्टरों की नो एंट्री का समय सुबह आठ से 10 व शाम को पांच बजे से रात 10 बजे किया जाए। उन्होंने कहा कि कमर्शियल ट्रैक्टरों की रजिस्ट्रेशन पर लगा बैन भी हटना चाहिए। कुछ गत्ता उद्योगों ने अज्ञानतावश फैक्टरी एक्ट में रजिस्टर नहीं करवाया, क्योंकि विभाग ने कभी इसकी जानकारी ही नहीं दी, जिन उद्योगों की रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है उन्हें कम से कम छह महीने का समय दिया जाए व बिना वजह उनके चालान न किए जाएं। वहीं, कहा कि बिजली बोर्ड में दलालों की दखल अंदाजी बंद होनी चाहिए व आइडीसी चार्ज कम किए जाने चाहिए। चौधरी ने कहा कि गत्ता उद्योगों से जब कोई प्रदूषण है ही नहीं है तो उन्हें प्रदूषण की शर्तो से बाहर रखा जाना चाहिए। इस मौके पर गत्ता उद्योग के सदस्य रमन अग्रवाल, यश ठाकुर, सुशील कुमार, विशाल ¨सगला, विवेक गुप्ता, विकास ¨सगला, अशोक राणा, विशाल गोयल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी