कोरोना संक्रमित गर्भवती अब एमएमयू में करवा सकेंगी इलाज

जागरण संवाददाता सोलन सोलन जिला के कुमारहट्टी में महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय (एमएमयू) ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:24 AM (IST)
कोरोना संक्रमित गर्भवती अब एमएमयू में करवा सकेंगी इलाज
कोरोना संक्रमित गर्भवती अब एमएमयू में करवा सकेंगी इलाज

जागरण संवाददाता, सोलन : सोलन जिला के कुमारहट्टी में महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय (एमएमयू) एवं अस्पताल में अब कोरोना पीड़ित गर्भवती महिलाओं का भी इलाज होगा। इसकी सूचना सोमवार को सोलन डीसी ने दी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे के मद्देनजर यह केंद्र यहां बनाया गया है। डीसी ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि हृदय रोग, गुर्दा रोग एवं डायलिसिस, तंत्रिका रोग, कर्क रोग जैसी सुपरस्पेश्येलिटी सुविधाएं जो इस अस्पताल में उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती, के लिए आग्रह नहीं किया जाएगा।

यहां कोरोना रोगी को आवश्यकतानुसार वेंटीलेटर सहायता आठ हजार रुपये प्रति बिस्तर प्रतिदिन की दर पर उपलब्ध होगी। वेंटीलेटर सहायता के बिना यह दर 800 रुपये प्रति बिस्तर प्रतिदिन होगी। सामान्य प्रसव अथवा छोटा ऑपरेशन की दर आयुष्मान एवं हिमकेयर दर के अनुरूप होगी। सिजेरियन के लिए दर आयुष्मान एवं हिमकेयर दर के अनुरूप होगी। पीपीई किट, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क इत्यादि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। रोगियों को दी जाने वाली दवाएं एमएमयू द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा इनका भुगतान प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन से सत्यापन उपरांत किया जाएगा।

कुल व्यय के लिए एमएमयू द्वारा प्रदत्त बिल का भुगतान प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन से सत्यापन उपरांत किया जाएगा। यह आदेश आगामी आदेशों तक तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी